अंग्रेजी सीखने की शुरुआत कैसे करें – आजकल अगर आपकोअंग्रेजी आती है तो, आपके आस-पास के लोग आपको न्यूटन, आइंस्टीन जितना दिमागदार मानकर चलते हैं, इसलिए इस भाषा को सीखना बहुत जरूरी हो जाता है।
अंग्रेजी केवल दूसरों के सामने अपने आप को होशियार दिखाने के लिए नहीं है बल्कि, आपके इस भाषा के माध्यम से लगभग पूरी दुनिया से बात कर सकते हैं।
यह भाषा भारतीयों द्वारा इसलिए भी ज्यादा सीखी जा रही है क्योंकि, हमारे देश की कोई राष्ट्रभाषा नहीं है और हमारे पास कोई एक ऐसी भाषा भी नहीं है जो, हम भारतीयों को आपस में जोड़ती है, इसलिए दो अलग-अलग भाषाओं वाले राज्य के लोग भी आपस में बातचीत के लिए अंग्रेजी ही इस्तेमाल करते हैं।
अगर अभी तक आप भी अंग्रेजी भाषा के महत्व को समझ चुके हैं और अब आपको भी यह भाषा सीखनी है लेकिन, आप नहीं जानते हैं कि इसकी शुरुआत कहाँ से करें तो, यह समझने के लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: जल्दी याद नहीं होता तो, पढ़ें जल्दी याद करने के तरीके।
इस पोस्ट में हमने इस बिषय पर विस्तार से चर्चा की है की, अंग्रेजी सीखने के लिए सबसे शुरू में क्या पढ़ना चाहिए और किस लेवल पर प्रेक्टिस किस तरह से करनी चाहिए?
आपके कुछ अन्य सवालों जैसे – अंग्रेजी सीखने में कितना समय लगता है और अंग्रेजी कहाँ से सीखनी चाहिए? ऐसे सभी सवालों के सटीक जबाब इसी पोस्ट में हैं, आइये एक-एक करके समझते हैं –
★ अंग्रेजी सीखने से पहले जरूरी –
वैसे यदि आप 6महीने या सालभर के लिए किसी ऐसे देश में जाकर रह लें, जिसमें इंग्लिश बोली जाती है तो आपको इस पोस्ट में बताई किसी भी जानकारी की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप अंग्रेजी सीख जाएंगे लेकिन, यदि आप ऐसे माहौल में रहकर अंग्रेजी सीखना चाहते हैं जहाँ आपके आस-पास अंग्रेजी का माहौल नहीं है तो, आपको अंग्रेजी सीखने से पहले यह आना चाहिए –
अंग्रेजी पढ़ना –
अगर आपको अंग्रेजी पढ़ना आता है तो आप जल्दी हिंदी से अंग्रेजी सीख सकते हैं। इसमें आपको ऐसे टीचर्स की बातों में नहीं आना है जो आपको कहते हैं कि आप बिना पढ़ना सीखे ही इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं। आप किसी अंग्रेजी माहौल में नहीं रह रहे हैं, इसलिए आपको अंग्रेजी बोलना सीखने से पहले, थोड़ी-बहुत अंग्रेजी पढ़नी आनी जरूरी है।
थोड़े से अंग्रेजी के शब्द-अर्थ –
अगर आप छोटे और आसान-आसान शब्दों को याद कर लेंगे तो, आपको थोड़ी बहुत अंग्रेजी समझ में आनी भी शुरू जाएगी और यह आपको जल्दी इंग्लिश सीखने में बहुत ज्यादा हेल्प करेगी। मेरी सलाह है कि आपको डेली प्रयोग होने वाले शब्द-अर्थ को पहले ही सीख लेना चाहिए और उन्हें हिंदी भाषा के साथ इस्तेमाल करना भी शुरू कर देना चाहिए।
अंग्रेजी बोलने की इच्छा –
बहुत सारे बच्चे ऐसे होते हैं जो इंग्लिश बोलना चाहते हैं लेकिन, जब वे सीखना शुरू करते हैं तो 2 दिन से ज्यादा सीख ही नहीं पाते हैं। वे पहले एक-दो दिन अंग्रेजी सीखने के लिए काफी मोटीवेट रहते हैं लेकिन 2 दिन बाद ही सारा मोटिवेशन गायब हो जाता है।
इसे भी पढ़ें: दिमाग तेज करने के लिए मेडिटेशन कैसे करें?
अगर आप इस तरह से बीच-बीच में छोड़-छोड़कर अंग्रेजी सीखने का प्रयास करेंगे तो, आप हमेशा प्रयास ही करते रह जाएंगे। अगर आप अंग्रेजी सीखने के लिए लगातार 5-6 महीने तक रोज 1-2 घण्टा नहीं पढ़ सकते हैं तो, आपको शुरुआत ही नहीं करनी चाहिए क्योंकि, इसमें आपका केवल समय खराब होगा। इंग्लिश सीखने की सच में इच्छा है तभी आगे के स्टेप्स पढ़ें।
★ अंग्रेजी सीखने की शुरुआत में क्या पढ़ें?
अगर आपको अंग्रेजी पढ़ना आता है और थोड़े बहुत शब्द-अर्थ भी याद हैं और अंग्रेजी सीखने के लिए आप मेहनत करने को तैयार हैं तो, आपको नीचे दिए कुछ आसान तरीके अपनाकर 6महीने में बहुत ही अच्छी अंग्रेजी सीख लेंगे। फिर आपको प्रत्येक 2 महीने बाद अंग्रेजी सीखने के शुरुआत नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि, आप अंग्रेजी सीख जाएंगे। तरीके निम्न हैं –
#1. शुरूरात में रटें –
शुरुआत में आपको कुछ अंग्रेजी के रोजाना बोले जाने वाले वाक्य को रट लेना है। आप यूट्यूब या गूगल पर daily use english sentences सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारे ऐसे वाक्य मिल जाएंगे जिन्हें अगर आप टेंस की मदद से बनाने का प्रयास करेंगे तो, काफी समस्या आएगी इसलिए, ऐसे वाक्यों को रटना ही अच्छा विकल्प है।
ये वाक्य छोटे-छोटे होते हैं लेकिन, रोज की बोलचाल की भाषा में काफी इस्तेमाल होते हैं। जब आप ऐसे 200-500 वाक्य याद कर लेंगे तो, आपको ऐसा लगेगा जैसे आप टूटी-फूटी अंग्रेजी बोल सकते हैं।
टेंस याद जरूर करें –
बहुत सारे अंग्रेजी के टीचर्स का मानना है कि इंग्लिश बोलने के लिए टेंस सीखने की जरूरत नहीं होती है। उन टीचर्स की यह बात काफी हद तक सही भी है लेकिन, यह ऐसे काम नहीं करती। आप बिना टेंस सीखे इंग्लिश बोलना तभी सीख पाओगे जब आपके आस-पास के लोग इंग्लिश में बात करते होंगे।
यदि ऐसा नहीं है, आपके पास ऐसा माहौल नहीं है तो आपको इन बेकार की बातों पर ध्यान न दें और टेंस को अच्छे से याद कर लें। इंग्लिश टेंस को आप आसानी से 1 महीने में अच्छी तरह याद कर सकते हैं।
अंतिम वार्ता –
मुझे लगता है मैं अंग्रेजी सीखने के लिए जरूरी सभी प्रश्नों पर बात कर चुका हूँ यदि कोई प्रश्न रह गया है तो, आप कमेंट में पूछ सकते हैं और उत्तर पता होने पर साथ में उत्तर भी बता सकते हैं। अगर आपको इस पोस्ट को पढ़कर अंग्रेजी सीखने की शुरुआत करना आसान लग रहा है तो, इसको ऐसे सभी जानने वालों के साथ शेयर करें जिन्हें इंग्लिश सीखने का मन है लेकिन, सही शुरुआत करने का तरीका नहीं मिल रहा है। इस पोस्ट से सभी को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो, इसलिए भी पोस्ट को शेयर करना जरूरी है।