अगर आपके एग्जाम भी आज से बहुत ज्यादा जल्दी आने वाले हैं या आज-कल में ही हैं तो, जल्दी से आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ लेना चाहिए क्योंकि, इसमें बताई जानकारी से आप कम समय में परीक्षा की ज्यादा से ज्यादा तैयारी कर सकते हैं।
अगर आपने बिल्कुल भी याद नहीं किया है तो, एक दिन में आप सारा याद तो नहीं कर सकते हैं लेकिन, यदि आपने थोड़ा-सा भी पढ़ा है या अभी कुछ घण्टे बाकी हैं तो, अच्छे अंकों से पास होने का जुगाड़ किया जा सकता है, आइये तरीका जानते हैं –
नोट्स की व्यवस्था करें –
अगर आपका 1 या दो दिन बाद एग्जाम है तो, सबसे पहले किसी भी होशियार बच्चे की नोट्स की कॉपी करा लीजिए क्योंकि, इतना समय नहीं है की आप किताब से चीजों को शुरू से याद कर पाएं।
इसे भी पढ़ें: एग्जाम देने जाने से पहले क्या करना चाहिए?
नोट्स से यदि आप पढ़ेंगे तो, कम से कम समय में ज्यादा चीजें कवर हो जाएंगी।
सबकुछ न याद करें –
आपको सबकुछ याद करने की कोशिश नहीं करनी है क्योंकि, आप सबकुछ याद भी नहीं कर पाएंगे लेकिन, यूट्यूब की मदद से यह जरूर जान सकते ,कौन-कौन से टॉपिक सबसे आसान और महत्वपूर्ण हैं, ताकि उनको सबसे पहले समझ लिया जाए।
यूट्यूब पर आप किसी भी समझ में न टॉपिक की ट्रिक भी जान सकते हैं, ज्यादातर कठिन टॉपिक को यूट्यूब पर किसी न किसी टीचर ने बहुत अच्छे समझाया होता है। साथ में पहले बताई बात ध्यान रखें की, ज्यादा बड़े टॉपिक को तुरंत समझने की कोशिश न करें वरना, आप उसको समझ नहीं पाओगे और आत्मविश्वास की कमी से टेंशन शुरू हो जाएगी।
पिछले बर्षों के पेपर देखें –
आपको चाहे कितना भी कम या ज्यादा याद हो आपको पिछले 3-5 सालों के पेपर को सॉल्व करके जरूर देखना चाहिए क्योंकि, इससे आप पेपर में प्रश्न पूछने के पैटर्न को ज्यादा अच्छे तरीके से समझ पाते हैं।
साथ ही ऐसे बहुत सारे प्रश्न होते हैं जो पिछले 5 बर्षों में 1 से ज्यादा बार आ चुके हैं, आपको सभी ऐसे प्रश्नों को जो पिछले बर्षों में आए हैं उन्हें अच्छे से समझकर करने की कोशिश करनी चाहिए।
समय निर्धारित करें –
चाहे आपने पूरे समय अपना टाइम टेबल को अच्छे से फॉलो नहीं किया हो लेकिन, पेपर से 1-2 दिन पहले आपको जरूर समय का अच्छे से इस्तेमाल करना होगा वरना, आपके अच्छे अंक शायद नहीं आएँगे।
इसे भी पढ़ें: सामान्य ज्ञान की तैयारी कैसे करें?
सबसे पहले पूरी बुक को चैप्टर्स या पेजेस के हिसाब से बाट लो, उसके बाद अपने पास मौजूद समय को प्रत्येक चैप्टर को पढ़ने पढ़ने के लिए बराबर-बराबर बाँट दो ताकि, कम से कम समय में पूरा सिलेबस को समझा जा सके।
उदाहरण के लिए मान लेते हैं की, आपकी किताब में कुल 5 चैप्टर हैं और आपके पास बचा हुआ समय 15 घण्टे है तो, सीधा-सा हिसाब है की आपको प्रत्येक चैप्टर को 3 घण्टे का समय देना होगा। कोशिश करें की चैप्टर को याद करने में 3 घण्टे से ज्यादा का समय न लगे।
सोशल मीडिया से दूरी –
आपको यह बात जरूर ध्यान रखना है की किसी सवाल का जबाब खोजते-खोजते सोशल मीडिया पर जाएं तो, उस सवाल का उत्तर लेकर वापस भी आ जाएं। ऐसा न हो की आप सोशल मीडिया पर ही ऐसा कॉन्टेंट देखना शुरू कर दें जो, आपकी परीक्षा के लिए जरूरी न हो।
अगर 2-4 घण्टे पढ़ने के बाद दिमाग थक जाए फिर भी सोशल मीडिया के इस्तेमाल के बजाय 10-15 मिनट पानी पीना, थोड़ी दूर तक टहलना आदि कार्य कर सकते हैं लेकिन, सोशल मीडिया से दूर ही रहना है।
सही तरीके से पढ़ें –
पढ़ने के तरीके को सही रखें अगर आप सही तरीके से पढ़ेंगे तो, आपको कम समय में ज्यादा याद करने में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षा में न करें ये 5 गलतियाँ।
आप पढ़ते समय बिना आलस के ज्यादा याद कर पाएंगे। अधिक जानकारी के लिए आप पढ़ाई में मन लगाने के तरीके और जल्दी याद करने के तरीके वाली पोस्ट पढ़ सकते हैं।
ग्रुप स्टडी से बचें –
अगर आपको पूरा कोर्स अच्छे से समझ आता है, और ज्यादातर चीजों के बारे में पता है, तब तो आपको ग्रुप स्टडी करनी चाहिए और आपको उससे फायदा भी होगा क्योंकि, जो चीज आपको अच्छे से समझ में नहीं आ रही होगी आप उसे अपने दोस्त से समझ पाएंगे लेकिन, यदि आपको याद भी आज ही करना है और रिवीजन भी करना है तो, ग्रुप स्टडी करना एक अच्छा ऑप्शन नहीं है।
पढ़ाई के लिए सही जगह चुनें –
अगर आपके पास एग्जाम की तैयारी के लिए बहुत ही कम समय बचा हुआ है तो, आपको पढ़ाई करने के लिए किसी शांत जगह का चुनाव करना चाहिए ताकि, आप जितना भी पढ़ें आपको अच्छे से याद हो सके और आपको कोई भी पढ़ाई करते वक्त डिस्टर्ब न करे।
रटे नहीं, याद करें –
बच्चे ये गलती करते हैं जब उन्हें कोई भी टॉपिक कम समय में याद करना होता है तो, वो उसे समझे बिना ही तेजी से याद करने की कोशिश करते हैं और याद करने के बजाय केवल गाने की तरह रट लेते हैं, जिसके बाद पेपर में वे केवल कुछ लाइन ही याद कर पाते हैं और जब पेपर के बाद वे उस उत्तर को फिर से देखते हैं तो वो फिर से सारा याद आ जाता है।
इसे भी पढ़ें: कंपटीशन की तैयारी कैसे शुरू करें?
यह सब आपके रटने वाली गलती की बजह से ही होता है, इसलिए चाहे याद करने के लिए समय कम ही क्यों न हो आपको समझ के याद करने की कोशिश करनी है ताकि, एग्जाम के वक्त आप उसे अच्छे से लिख पाएं।
अंतिम शब्द –
अगर आप चाहते हैं की आप कम से कम समय में एग्जाम की अच्छी तैयारी कर सकें तो, आपको तरीके तो फॉलो करने ही होंगे। अगर आप ऊपर बताई टिप्स को ध्यान में रखकर एग्जाम की तैयारी करेंगे तो, मुझे पूरी उम्मीद है की आप इस पोस्ट पढ़ने का सही फायदा उठा पाएंगे।
इस पोस्ट को अपने ऐसे दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें जो, कम समय में ज्यादा से ज्यादा पढ़कर परीक्षा में अच्छे अंको से पास होना चाहते हैं। यह पोस्ट उनके लिए बहुत जरूरी है।